जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में आगामी तीस जनवरी से तेरह फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि आगामी तीस जनवरी से तेरह फरवरी तक जिले स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस बार अभियान ‘आइए सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, भ्रांतियां दूर करें’ तथा ‘यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाए’ थीम आधारित होगा। जिसमें तीस जनवरी को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव दूर करने की अपील के साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी से 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्पलेट वितरण, प्रचार वाहन, फ्लेक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)