HEADLINES

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ 27 अक्टूबर को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ (फाइल)

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ अपनी पत्नी बेगोना गोमेज़ के साथ 27 से 29 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने आज यहां दी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ की यह पहली भारत यात्रा होगी। स्पेन के राष्ट्रपति की यह यात्रा 18 साल बाद हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज़ कई बार बहुपक्षीय बैठकों के दौरान मिल चुके हैं।

यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सांचेज़ प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता वडोदरा में सी295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो विमानन क्षेत्र में एक प्रमुख मेक इन इंडिया पहल है, जिसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा एयरबस स्पेन के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर उनकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सांचेज़ से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति सांचेज़ मुंबई भी जाएंगे, जहां आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वे व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं, थिंक टैंक और फिल्म उद्योग से बातचीत करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों व समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

भारत और स्पेन के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2017 में स्पेन की यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिली। राष्ट्रपति सांचेज़ की यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने और व्यापार और निवेश, आईटी, नवाचार, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, फार्मा, एग्रो-टेक और बायो-टेक, संस्कृति और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और गहरा करने का अवसर होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top