Uttar Pradesh

नेताजी पर की गई बयानबाजी पर सपा युवजन सभा ने की कार्रवाई की मांग

ज्ञापन देते युवजन सभा के कार्यकता व अधिवक्ता

कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । अयोध्या हनुमानगढ़ी के महन्त राजू दास द्वारा पद्मविभूषण समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी किये जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में मंगलवार को सपा युवजन सभा और तमाम युवा अधिवक्ता संत राजू दास के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि महंत होकर इस तरह की बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती है। इसलिए हमारी शासन और प्रशासन से मांग है कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा नेताजी पर की गई टिप्पणी के विरोध में देशभर में सपाई आंदोलित हैं। कानपुर में समाजवादी पार्टी युवजन सभा और दर्जनों युवा अधिवक्ता महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिविल लाइंस स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन देने आए अर्पित द्विवेदी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए नेताजी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। किसी संत की भाषा ऐसी नहीं हो सकती। सन्त वाणी हमेशा से सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए होती है। ये धार्मिक द्वेष और उन्माद भड़काने वाले की भाषा है। महन्त राजू दास पूर्व में भी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण विवादित बयान देते रहे हैं। ये भगवा वस्त्र में छिपे इस प्रकार की अपराधिक मानसिकता के व्यक्ति का अपराधिक इतिहास भी पता किया जाये और सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जाये। जिससे भविष्य में ये इस प्रकार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न कर सके और देश में सौहार्द बना रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top