
हाथरस, 25 मई (Udaipur Kiran) । रविवार को स्थानीय सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी भाजुद्दीन ने की।
लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती ही संगठन की ताकत है। पूर्व क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया। हाथरस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके ने कार्यकर्ताओं से हर गांव और घर तक पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। बैठक में जिला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी, सादाबाद नगर अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों की तैयारी में जुटने का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
