Uttar Pradesh

सपा दलित, पिछड़ा और आदिवासी का आरक्षण छीनना चाहती है : धर्मपाल सिंह

कुंदरकी विधानसभा एक बूथ पर चौपाल को संबोधित करते पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग धर्मपाल सिंह।

मुरादाबाद, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग धर्मपाल सिंह ने रविवार को कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 23 सिरसखेड़ा, बूथ संख्या 27 सिरसखेड़ा और बूथ संख्या 207 खरगपुर जगतपुर में चौपाल को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील की। धर्मपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी दलित, पिछड़ा और आदिवासी का आरक्षण छीनना चाहती है।

पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार हमेशा दलित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी के हितों को प्राथमिकता देती है। जबकि सपा इन सभी की विरोधी है। कुंदरकी की जनता सपा की इस तुष्टीकरण की राजनीति को पूरी तरह से नकार कर भाजपा उम्मीदवार को इस बार विजयी बनाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top