Bihar

पैक्स चुनाव में सुरक्षा को लेकर एसपी ने रक्सौल अनुमंडल का लिया जायजा

रक्सौल पहुंचे एसपी

पूर्वी चंपारण,25 नवंबर (Udaipur Kiran) । पैक्स चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपी स्वर्ण प्रभात सोमवार को रक्सौल पहुंचे।जहां कल होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इसके साथ एसपी ने सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की कल पैक्स चुनाव है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रक्सौल अनुमंडल में पांच ब्लाक व पकड़ीदयाल अनुमंडल में एक ब्लाक में कल चुनाव सम्पन कराया जायेगा। शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है।

उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बूथ पर किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नही होना चाहिए। बूथ पर हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जो लोग समस्या उत्पन्न कर सकते है उन्हें गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया गया है। चुनाव कड़ी सुरक्षा में कराई जाएगी। इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराया जाएगा। मौके पर एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, एसआई एकता सागर, एसआई अंसुली आर्या सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top