Bihar

पीपरा थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,19 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के पीपरा थानाध्यक्ष अंबेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया।बताया गया कि उन्होने बीते वर्ष पहाड़पुर थानाध्यक्ष रहते हुए बाइक चोरी के केस को 7 दिन विलंब से पंजीकृत किया था।

एफआईआर विलंब से होने के कारण वादी को इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा क्लेम रिजेक्ट कर दिया गया। वादी ने डीजीपी जनता दरबार में गुहार लगाई थी। मामला संज्ञान में आने में मोतिहारी एसपी के द्वारा स्वयं जांच की गई। मामले में दोषी पाते हुए तत्कालीन पहाड़पुर थानाध्यक्ष और वर्तमान में पीपरा एसएचओ को निलंबित कर विभागीय कारवाई शुरू कर दी गई है।यहां बता दे कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सभी थानाध्यक्ष,सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ को सख्त निर्देश दिया है कि प्रत्येक कार्य दिवस पर जन सुनवाई करना सुनिश्चित करे। थाना और कार्यालयों में आने वाले आम जनता को वापस नहीं घुमाए। समस्या छोटी हो या बड़ी, सबकी समस्याएं सुनी जाए, समाधान और निराकरण का प्रयास करे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top