Jharkhand

सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैफिक नियमों का करें पालन : एसपी

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और कर्मी
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार
बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को फूल देते अधिकारी

रामगढ़, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं। गुरुवार की शाम रामगढ़ रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि अगर सुरक्षित यात्रा करनी है तो ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजनता, पुलिस पदाधिकारी एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का ढृढ़ता पूर्वक पालन करने का शपथ लिया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसपी अजय कुमार डीटीओ मनीषा वत्स और अन्य अधिकारियों ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को गुलाब का फूल दिया। अधिकारियों ने कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं तो दुर्घटना में आपकी जान भी जा सकती है। साथ ही कई बाइकर्स के बीच हेलमेट का वितरण भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top