Bihar

लवकुश हत्याकांड में घटना स्थल पर पहुंच एसपी ने लिया जायजा

घटनास्थल का जायजा लेते एसपी

पूर्वी चंपारण,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित घिवाढार पंचायत के गोविंदापुर पासवान टोली में हुए लवकुश हत्याकांड का एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया। मामले में स्थानीय चौकीदार की भूमिका पर उठ रहे सवाल को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने चौकीदार राजेश पासवान की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया है।

क्या है मामला?

घटना तब प्रकाश में आई जब ग्रामीण बच्चों ने देखा कि कुत्ते एक शव को नोचकर खा रहे हैं। बच्चों ने इसकी जानकारी चौकीदार राजेश पासवान को दी, लेकिन चौकीदार ने तत्परता से कार्रवाई करने के बजाय अगले दिन जाकर शव देखा। इसके बावजूद उसने न तो थानाध्यक्ष को सूचना दी और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी। बाद में, जब हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को घटना की भनक लगी, तो उन्होंने चौकीदार से फोन पर जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 14 जनवरी को शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की पहचान गोविन्दापुर पासवान टोली के निवासी लवकुश पासवान के रूप में हुई।

एसपी ने कहा..

एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा, “चौकीदार की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी घटनाओं की तुरंत जानकारी पुलिस को दे। यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा है। मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। यदि चौकीदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रविरंजन कुमार सहित अन्य थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top