Uttar Pradesh

सपा ने कुन्दरकी विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव की मांग के लिए अधिकारियों को हटाने की मांग उठाई 

सपा ने कुन्दरकी विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर उप्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र को शनिवार को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह व जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह तथा कुन्दरकी पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत को तत्काल प्रभाव से जनपद से बाहर स्थानान्तरित किया जाये जाने की मांग की है। जिससे कुन्दरकी उप-चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न हो सके।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के हैं जो प्रदेश में पिछले 9 वर्ष 8 माह से अधिक समय से प्रतिनियुक्ति पर है। मुरादाबाद मण्डल के अन्तर्गत इनका कार्यकाल 5 वर्ष 8 माह से अधिक हो गया है। पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी इन पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा था और इनको हटाने की मांग हुई थी। इनके मण्डलायुक्त पद पर बने रहते चुनाव प्रभावित हो रहा है। इनको हटाये बगैर कुन्दरकी विधान सभा उप-निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न होना सम्भव नही है।

कुन्दरकी पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सेहरावत नगर पंचायत के सदस्यों, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों को पुलिस थाना में बुलाकर मोबाइल बाहर रखवाकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं। फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा के पक्ष में मतदान न करने वालों को मतदान से दो दिन पहले कुन्दरकी विधान सभा क्षेत्र से बाहर चले जाने के लिए चेतावनी दे रहे हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह द्वारा कोटेदारों को बुलाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने व मतदान करने के लिए इन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और बीस हजार ट्रक मालिकों को बुलाकर सत्तापक्ष पक्ष को वोट डालने के लिए धमकाया, डराया जा रहा है। इन सबके रहते स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्भव नही है इनको तुरन्त हटाया जाना चाहिए। सपा के दल में शामिल के0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चन्द्र सिंह तथा राधेश्याम सिंह यादव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top