Uttar Pradesh

दलित युवती की हत्या पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद रोने की कर रहे नौटंकी : मुख्यमंत्री 

योगी आदित्यनाथ

अयोध्या, 02 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दलित युवती की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा रोने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना, देखिएगा जब जांच खत्म होगी और सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा।

रविवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दलित किशोरी की हत्या पर प्रेसवार्ता करते समय फफक कर रो पड़े और उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। सांसद के अचानक रोने से लोग भौचक्के हो गए। प्रेसवार्ता में बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव इस दाैरान उन्हें बार बार शांत कराते रहे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सांसद के रोने को लेकर कहा कि वह नौटंकी कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top