HEADLINES

औरंगजेब बयान मामले में सपा विधायक अबू आजमी पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित

फाईल फोटो: अबू आसिम आजमी

मुंबई, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । मुगल शासक औरंगजेब के बारे में बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। विधानसभा में यह प्रस्ताव संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पेश किया, जिसे सभी विधायकों ने सहमति दी थी।

विधानसभा में आज भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि औरंगजेब बहुत ही क्रूर शासक था, लेकिन सपा विधायक ने सिर्फ अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए औरंगजेब का गुणगान किया था। मुनगंटीवार ने कहा कि औरंगजेब ने हिंदू महिलाओं का अपमान किया था। मंदिरों को तोड़ा था। हिंदुओं की हत्या की थी। इसलिए औरंगजेब किसी भी कीमत पर हमारा आदर्श नहीं हो सकता। इसलिए औरंगजेब का गुणगान करने वाले सपा विधायक को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए।

इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अबू आसिम आजमी को बजट सत्र समाप्त होने तक निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों ने सहमति व्यक्त की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि सपा विधायक अबू आसिम आजमी को बजट सत्र समाप्त होने तक निलंबित किया जा रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा की सलाहकार समिति ने बजट सत्र 3 मार्च से 26 मार्च तक चलाए जाने का निर्णय लिया है।

दरअसल, सोमवार को अबू आसिम आजमी ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया था। इसके बाद ठाणे जिले के वागले पुलिस स्टेशन में अबू आसिम आजमी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अबू आसिम आजमी पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा और विधान परिषद का कामकाज स्थगित कर दिया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top