Bihar

एसपी ने जिला पुलिस में किया भारी फेरबदल,रवि रंजन सिंह बने रानीगंज थानाध्यक्ष

अररिया फोटो:एसपी अंजनी कुमार

अररिया, 06 मार्च (Udaipur Kiran) ।

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने जिला पुलिस में भारी फेरबदल किया है।कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल द्वारा कुछ दिन पहले निलम्बित रानीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेंदु को मद्य निषेध, एएलटीएफ एवं अपराध शाखा प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।वहीं मद्य निषेध, एएलटीएफ एवं अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रंजन सिंह को रानीगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

सोनामनी गोदाम थाना के थानाध्यक्ष एसआई नवीन कुमार को बथनाहा थानाध्यक्ष बनाया गया है।वहीं निवर्तमान बथनाहा थानाध्यक्ष एसआई धनोज कुमार गुप्ता को महलगांव थाना अनुसंधान इकाई में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को देखते हुए प्रतिनियुक्त किया गया है।अनि संजय कुमार सिंह अनुसंधान इकाई बैरगाछी थाना को सोनामनी गोदाम थाना के थानाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

जोकीहाट थाना के अनि नुसरत प्रवीण को सिमराहा थाना में अनुसंधान इकाई में तबादला किया गया।जोकीहाट थाना के ही अनि श्रवण कुमार राम को नरपतगंज थाना के अनुसंधान इकाई में,सिमराहा थाना के अनुसंधान इकाई के अनि इम्तेयाज खां को जोकीहाट थाना अनुसंधान इकाई में,पुलिस केन्द्र से अनि रजनीकांत कुमार को जोकीहाट थाना अनुसंधान इकाई में तबादला किया गया है।वहीं महलगांव थाना के एसआई कुन्दन कुमार को पुलिस केन्द्र वापस बुला लिया गया।अनि पूनम कुमारी प्रभारी, सीसीटीएनएस, पुलिस कार्यालय, अररिया को

सीसीटीएनएस के कार्यो के अतिरिक्त अररिया थाना के सहायक अनुसंधानकर्ता की जिम्मेवारी दी गई है।नरपतगंज थाना के अनुसंधान इकाई के अनि श्याम बाबु कुमार को

बैरगाछी थाना अनुसंधान इकाई में,जोगबनी थाना के अनुसंधान इकाई अनि अरविन्द कुमार राय को जोगबनी थाना विधि-व्यवस्था इकाई में,यातायात थाना के सअनि गौरीशंकर यादव को रानीगंज थाना अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया गया है।एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार की देर रात तबादले की यह सूची जारी की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top