
पूर्वी चंपारण,25 मई (Udaipur Kiran) । जिला में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और भयमुक्त माहौल कायम करने को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होने जिले के सभी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC), ग्राहक सेवा केंद्रों (CSP) और ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर एक सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है।
उन्होने जिले में कार्यरत कुल 266 बैक, 679 सीएसपी व 192 आभूषण दुकान यानी कुल 1137 प्रतिष्ठानो को इस SOP को तत्काल प्रभाव से पालन करने के निर्देश दिया है।उन्होने सभी वित्तीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने परिसर के अंदर और बाहर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिये है।जिसमे कम से कम 15 दिनों की रिकॉर्डिंग क्षमता मौजूद हो।इन सभी कैमरों को संबंधित बैंक या संस्था के सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा ताकि किसी घटना की स्थिति में स्थानीय सर्वर के नष्ट हो जाने पर भी फुटेज सुरक्षित रह सके।सभी प्रतिष्ठानों में हाई-फ्रीक्वेंसी बर्गलर अलार्म की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। अलार्म मुख्य द्वार और परिसर के भीतर लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी आपराधिक हरकत की स्थिति में अलर्ट मिल सके।इसके अलावा, अब हर बैंक, CSP, NBFC और ज्वेलरी दुकान को संदर्भित थानाध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी, एसडीपीओ और एसपी के मोबाइल नंबर को बाहरी दीवार पर स्पष्ट रूप से लिखने होंगे।
इस सुरक्षा मानक के तहत सभी बैंको और प्रतिष्ठानों के मुख्य प्रवेश द्वारों पर अब एक्सेस कंट्रोल व्यवस्था भी लागू की जाएगी। इसके तहत एक समय में केवल एक व्यक्ति ही प्रवेश या निकास कर सकेगा। ग्रिल या गेट को जंजीर और ताले से बंद रखने की व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
