Uttar Pradesh

स्मार्टसिटी में घोटाले के खिलाफ सपा ने जड़ा ननि के गेट पर ताला

ननि के गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता

पुलिस ने किया बल प्रयोग, ताला तोड़कर अधिकारियों को मुक्त कराया

झांसी, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए नगर निगम के गेट पर ताला जड़ दिया। जोरदार प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने ताला तोड़कर अधिकारियों को मुक्त कराया और लाठीचार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को गेट से हटा दिया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

सोमवार की सुबह दर्जनों सपा कार्यकर्ता नगर निगम जा पहुंचे। ननि प्रशासन पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि प्रशासन को इन आरोपों की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नगर निगम बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खोलने के लिए चाभी मांगी। जब सपा नेताओं ने चाभी देने से इनकार कर दिया और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए तो पुलिस ने ताला तोड़कर गेट खुलवाया।पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। लाठीचार्ज के बाद भी सपा नेता शांत नहीं हुए और दोबारा धरने पर बैठ गए।घटना के बाद सपा नेताओं ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। सपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि अगर आरोपों की जांच नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top