HEADLINES

आचार संहिता उल्लंघन मामले में सपा नेता आजम खान बरी

सपा नेता आजम खान की फाेटाे

रामपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में सुनवाई करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को बरी किया है। वह इस समय सीतापुर की जेल में कैद हैं।

यह पूरा मामला 2019 के लाेकसभा चुनाव के समय का है। लोकसभा चुनाव में तत्कालीन एसडीएम सदर पीपी तिवारी ने 24 अप्रैल को गंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आजम खान रजा डिग्री कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में कार से पहुंचे थे। ​जबकि​ नियम थे कि दो सौ मीटर के दायरे में कार से कोई भी अंदर नहीं आ सकता है। इसी संबंध में तत्कालीन रिटर्निंग अधिकारी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी—एमएलए कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। सीतापुर जेल में बंद आजम खान की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top