Jharkhand

चुनाव में अपराधियों पर है कड़ी नजर, फोटो के साथ तैयार है सूची : एसपी

रामगढ़ एसपी अजय कुमार

केंद्रीय पुलिस फोर्स ले रही बूथों का जायजा, दो लेयर में होगी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

रामगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए रामगढ़ जिला पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है। 13 नवंबर को बड़कागांव विधानसभा में मतदान होता है। जिसका एक बड़ा क्षेत्र पतरातु प्रखंड रामगढ़ जिले में पड़ता है। इस चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों की सूची भी फोटो के साथ तैयार कर ली गई है। सोमवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी गई है। चाहे जेल में बंद अपराधी हों या फिर बाहर घूम रहे क्रिमिनल्स, सभी पर कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि जिले को 6 कंपनी केंद्रीय पुलिस फोर्स की मिल चुकी है। इसके अलावा डीएपी जवान, होमगार्ड और चौकीदारों को भी चुनाव के लिए तैयार कर लिया गया है। इन सब की मदद से 350 से अधिक लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 और 107 की कार्रवाई की जा चुकी है। 200 से अधिक लोगों पर बॉन्ड ऑन की कार्रवाई की गई है। 40 अपराधियों पर सर्विलांस के तहत कार्रवाई किया गया है। 12 अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। 35 से अधिक अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश है। जेल में बंद दो ऐसे अपराधी हैं जो चुनाव को प्रभावित करने की मंसा रखते हैं। लेकिन उन लोगों पर भी सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बूथ पर घूम रहे केंद्रीय पुलिस फोर्स

एसपी ने बताया कि केंद्रीय पुलिस फोर्स रामगढ़ जिले के सभी बूथ पर लगातार जा रही है। इससे जिला पुलिस को भी बल मिल रहा है। साथ ही चुनाव के दिन मतदान करने का कॉन्फिडेंस भी पुलिस फोर्स में जग रहा है। कहीं भी अपराधी किसी प्रकार से चुनाव को प्रभावित न करें, इसके लिए पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस फोर्स सभी चेक नाका पर भी मौजूद है ताकि अवैध शराब और अपराधियों पर नकेल कसी जाए।

4.75 करोड़ का जप्त हो चुका है नशीला पदार्थ

एसपी अजय कुमार ने बताया कि अभी तक की कार्रवाई में 4.75 करोड़ का नशीला पदार्थ जप्त किया जा चुका है। चेक नाके से जप्त अवैध शराब और विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से बेची जा रही शराब को भी पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही नशे के कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

दो लेयर में होगी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

एसपी ने बताया कि चुनाव में बूथ के साथ-साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भी काफी अहम है। इसलिए रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा दो लेयर में तैयार की गई है। इसके अलावा मुख्य प्रवेश द्वार पर रामगढ़ थाना पुलिस और यातायात पुलिस को मुस्तैद किया गया है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर सुरक्षा में चूक ना हो। चुनाव के प्रथम चरण में रामगढ़ पुलिस 89 क्रिटिकल बूथ के साथ 221 मतदान केंद्रों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top