
लखनऊ, 07 मई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पहलगाम में
आतंकी हमले के बाद ऑल पार्टी मीटिंग फिर हाेने जा रही है। इसमें पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल शामिल हाेंगे।
अखिलेख ने पार्टी मुख्यालय में वार्ता करते हुए बताया कि हमारी पार्टी से सुझाव होगा वह उनके द्वारा दिए जाएंगे। आतंकवाद काे लेकर जो सरकार फैसला लेना चाहे, ठोस कदम उठाना चाहे, समाजवादी पार्टी उनके साथ हैं। जहां से आतंकवाद हो रहा और जहां से आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं, उसे जड़ से खत्म करने के लिए, सरकार के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
