जौनपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार अघोषित बिजली कटौती नहरों में पानी न आने से किसानों को परेशानी हाे रही है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर किसानों की परेशानी पर 8 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को सौंपा। मांग पत्र को देते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति कराने, खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने, जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने, हाईटेंशन तारों को ठीक कराने, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी सड़कों का निर्माण कराने, किसान हित में सिंचाई और रोपाई हेतु नहरों में टेल तक समय से पानी पंहुचाने, छुट्टा पशुओं से हो रही कृषि हानि तथा जनहानि से सुरक्षा के उपाय तत्काल किए जाने चाहिए। उन्हाेंने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कानून व्यवस्था ठीक कराने सहित अन्य जनहित के मुद्दों के निराकरण की भी मांग कीा।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की सिंचाई के लिए शारदा सहायक खंड नहर परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर नहरों में पानी छोड़ने के लिए कहा गया है । साथ ही विद्युत आपूर्ति के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। सड़कों को लेकर नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey