गोरखपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधान सभा क्षेत्र सहजनवॉ के अन्तर्गत थाना गीडा के अमटौरा गांव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल साेमवार काे इस घटना की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए जा रहा था। अमटाैरा गांव पहुंचने से पहले ही प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों काे गाेरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्याें में डॉ. राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक यशपाल सिंह, पूर्व विधायक विजय बहादुर, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, जिक्षा अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, नगीना प्रसाद साहनी, अमरेन्द्र निषाद एवं मनीष कमाण्डो शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय