Uttar Pradesh

सपा का प्रतिनिधिमंडल चांदनी हत्याकाण्ड की जांच करने पहुंचा रायबरेली, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

सपा का प्रतिनिधिमंडल चाँदनी हत्याकाण्ड की जांच करने पहुंचा रायबरेली, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

लखनऊ, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को रायबरेली पहुंचा। यहां पर प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सदस्य ग्राम चुरवा विधानसभा क्षेत्र बछरावां में बीते दिनों हुई महिला चांदनी सिंह के हत्याकांड की जांच की। घटना में पुलिस कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए।

सपा प्रतिनिधिमण्डल को मृतका चांदनी सिंह के पड़ोसियों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि घटना के समय आरोपी उसके पति के साथ कई लोग थे, परन्तु पुलिस पति के अतिरिक्त अन्य सभी गुनहगारों को बचा रही है। ग्रामवासियों के विरोध के बाद भी बछरावां पुलिस के थानाध्यक्ष की अगुवाई में मृतका चांदनी सिंह को रात में ही पुलिस कर्मियों ने दाह संस्कार करा दिया गया।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि संपूर्ण प्रकरण में पुलिस का कृत्य आपराधिक एवं अपराध को छिपाने वाला रहा, जो अमानवीय एवं मानवता को शर्मसार करने वाला है। सपा नेताओं ने घटना में लिप्त अपराधियों एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुक़दमा लिखकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक, श्याम सुन्दर भारती, राहुल लोधी, जूही सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा महिला सभा, ओपी यादव पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता, आरपी यादव पूर्व प्रत्याशी, इं. वीरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष रायबरेली, आफ़ताब अहमद रज्जू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, शिवमूर्ति सिंह राना प्रदेश सचिव, मो.अरशद ख़ान जिला महासचिव, ब्रजेंद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष बछरावां शामिल थे। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि यह रिपोर्ट सपा अध्यक्ष अ​खिलेश यादव को सौंप कर मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / राजेश

Most Popular

To Top