झांसी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते दिनों सदर बाजार थाना क्षेत्र में महज तीन साल की आदिवासी मासूम बच्ची के साथ एक युवक ने दरिंदगी की हदें पार करते हुए दुष्कर्म किया था। इस मामले में मंगलवार काे समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक गरौठा, सीताराम कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष माैजूद थे।
परिजनों से मुलाकात कर सपा नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी कर पीड़ित परिवार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा कि हर संभव मदद करने समाजवादी पार्टी तैयार हैं।
इस दौरान पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और कहा कि सपा उनके साथ खड़ी है। वो बच्ची को न्याय दिलाने के साथ ही पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दिलाने के लिए लड़ने को तैयार खड़े हैं। सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से भेंट के बाद भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा राज मे इस तरह की घटनाएं आम हो रही है। किंतु समाजवादी पार्टी आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में सख्त से सख्त कार्यवाही करवायेगी और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य संपूर्ण रिपोर्ट को लखनऊ पार्टी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
पूर्व विधायक गरौठा ने कहा कि इस सरकार में रेप जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों का बोलबाला है। उन्होंने गिरफ्तार दुष्कर्मी को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बच्ची के परिजनों को सुरक्षा देने के साथ ही उन्हें आर्थिक मुआवजा दे।
महानगर अध्यक्ष ने इस घटना को विभत्स बताते हुए कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करती है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। इस तरह की घटनाएं किसी भी समाज के पर एक काला धब्बा हैं और अक्षम्य हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / दीपक वरुण / मोहित वर्मा