मुरादाबाद, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पार्टी की ओर से 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया। माता प्रसाद पांडे ने आगे कहा कि जो मुकदमे सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर दर्ज कराए गए हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं।
बीते माह 24 नवम्बर को कोर्ट कमिश्नर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संभल की विवादित जामा मस्जिद/हरिहर नाथ मंदिर का सर्वे कर रहे थे। सर्वे प्रारंभ होने के कुछ देर बाद जामा मस्जिद क्षेत्र में 700-800 लोगों की जुटी भीड़ उग्र हो गई थी। जिसने एक भयानक हिंसा का रूप ले लिया था। जिसमें आगजनी और पथराव हुआ था। इस हिंसा 4 युवकों की मौत हो गई थी और अनेकों पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। इन्ही मृतकों के परिवारों से आज सपा का प्रतिनिधि मंडल वाले 5-5 लाख के चेक देने पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल में संभल सांसद जिर्याउरहमान बर्क, संभल सदर विधायक व पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद, मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री कमाल अख्तर आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल