कानपुर,12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सपा मुखिया अखिलेश यादव कानपुर की जनता को बताएं कि नजीर फातिमा नाम की मुस्लिम महिला के मकान कब्जा करने की नीयत से आग लगाने में दोषी पाए गए उनके दल के विधायक को वह सही मानते हैं या गलत। उन्हें सीसामऊ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह बात मंगलवार को मीडिया से भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
उन्होंने कहा कि वह बताये की बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार कार्ड बनवाकर उनके विधायक द्वारा नागरिकता दिलाने को सही मानते हैं या गलत। वह बताएं कि फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करना सही है या गलत। अपने जन्मदिन पर उनके विधायक द्वारा तिरंगा का केक काटना राष्ट्र का अपमान है कि नहीं है। विधायक रहते मेडिकल कॉलेज कानपुर में छात्रों और प्राचार्य के साथ घंटों गुंडागर्दी और मारपीट करना सही है या गलत। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तत्कालीन एमडी केस्को रितु माहेश्वरी के साथ अभद्रता करना गलत है या सही।
उनके विधायक द्वारा दर्शन पुरवा में दंगा कराना गलत है या सही, उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिति के समय कानपुर में राष्ट्रपति महोदय के आगमन पर दंगा फैलाना सही है या गलत ।
ऐसे अनेकों विषय को रखकर प्रकाश पाल ने कहा कि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी द्वारा वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक की नौटंकी की गई अगर वह नौटंकी नहीं है तो मेरा आग्रह है कि बुधवार को अखिलेश यादव मुस्लिम क्षेत्रों में 125 मंदिरों में कब्जा करके रखा गया है, क्या वह वहां जाकर भोलेनाथ पर जल चढ़ाने का कार्य करेंगे।
बटोगे तो कटोगे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा की इतिहास गवाह है। यदि पृथ्वीराज और जयचंद बंटे न होते तो मोहम्मद गोरी हिंदुओं को काट नहीं पता,अगर पोरस व आंबी बटे नही होते तो सिकंदर हिंदुओं को काट नहीं पाता, इसलिए इतिहास से सीख लेनी चाहिए बटोगे तो कटोगे। आज फिर वही परिस्थितियां होती जा रही है। भाजपा पृथ्वीराज की भूमिका में, कांग्रेस मोहम्मद गोरी की भूमिका में और सपा जयचंद की भूमिका में है। अब तय हम हिंदुओं को करना है कि मोहम्मद गौरी और जयचंद की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे, न बटेंगे न कटेंगे और एक रहेंगे नेक रहेंगे ।
श्री पाल ने सीधे-सीधे पत्रकारों के सवालों जवाब देते हुए कहा कि मुसलमानों ने थूक जिहाद, पेशाब जिहाद, लैंड जिहाद पाकिस्तान से ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड ने भारत में हथिया रखी है। लव जिहाद के लिए इस्लामी देशों से फंडिंग की जा रही है, इन सब चलाए जा रहे एजेंडों को जनता को समझाना पड़ेगा ।
मुसलमानों द्वारा भारतीय जनता पार्टी को वोट न मिलने के सवाल पर कहा कि हम तो उन्हें सब कुछ दे रहे हैं, फिर भी वह भाजपा से नफरत कर रहा है और वोट नहीं दे रहे हैं, इसमें बीजेपी क्या कर सकती हैं ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल