Uttar Pradesh

एसपी ने किया आधा दर्जन से अधिक सीओ व आधा दर्जन थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाव

फोटो
फोटो

बाराबंकी, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बीती देर रात आधा दर्जन से अधिक सर्किल ऑफिसरो व आधा दर्जन थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें रामनगर सर्किल का क्षेत्राधिकारी नवागत सीओ गरिमा पंत को बनाया है। वही रामनगर क्षेत्राधिकारी रहे सौरभ श्रीवास्तव को सदर का क्षेत्राधिकारी बनाया है। सुमित त्रिपाठी को नगर तो जगत राम कनौजिया फतेहपुर पूर्ववत रहेंगे। वही हैदरगढ़ के क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक को क्षेत्राधिकारी यातायात बनाया है तो रामसनेहीघाट के क्षेत्राधिकारी समीर सिंह को हैदरगढ़ सर्किल का चार्ज मिला है। जटाशंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट बने रहेंगे हर्षित चौहान को क्षेत्राधिकारी नगर से उत्तराधिकारी कार्यालय तथा भवन बनाया गया है। वही थानेदारों में रामनगर के थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी को देवा तो देवा के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे को रामनगर, थाना कोतवाली जैदपुर से अमित सिंह को शहर कोतवाल,तो शहर कोतवाल रहे आलोक मणि त्रिपाठी को असंद्रा कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है। कोठी प्रभारी सन्तोष सिंह को जैदपुर तो असंद्रा थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को कोठी, प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सभी सर्किल के सीओ व नवागत थाना प्रभारी को अपने-अपने सर्किल थानों में तत्काल पहुंच कर चार्ज संभालने को कहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top