Uttar Pradesh

सपा बसपा और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है : नंद गोपाल गुप्ता नंदी

प्रयागराज जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर प्रयागराज जिला पंचायत सभागार में आयोजित योजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर गुरुवार को पहुंचे उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने कहा कि विपक्षी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।

उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार के 13 वर्ष और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के 8 वर्ष के कार्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया। सपा सरकार में गुण्डा राज था। उत्तर प्रदेश में कोई उद्योगपति, कारोबारी अपना उद्योग नहीं लगाना चाहता था। बगैर घूस के नौकरी नहीं मिलती थी। बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। बेटियां सुरक्षित स्कूल जा रही हैं। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ महाअभियान चलाया। कई अपराधी ढेर कर दिए गए। कुछ तो प्रदेश छोड़कर फरार हो गए। कुछ जेल में हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में उप्र नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की डबल इंजन ने प्रयागराज की संस्कृति, आर्थिक, धार्मिक एवं पर्यटन को बढ़ावा दिया। महाकुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज की सांस्कृतिक विरासत विश्व पटल पर छा गया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रयागराज के सभी व्यापारी भाइयों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ा, जबकि सभी व्यापारी भाइयों का कारोबार प्रभावित हुए हैं।

केन्द्र एवं राज्य सरकार बगैर भेदभाव के नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है। भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता के साथ सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दे रही है। भाजपा में जातिवाद का कोई स्थान नहीं है। कांग्रेस, सपा और बसपा में परिवारवाद, भाई भतीजावाद एवं जातिवाद चरम पर था। हालत यह थी कि यदि यादव परिवार युवा सिपाही बनता था तो उसे भी घूस देना पड़ता था। आज भ्रष्टाचार मुक्त युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक वगैर घूस के नौकरी मिल रही है। इस मौके पर पूर्व महापौर मुरारीलाल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, सीडीओ गौरव कुमार, आरपी सिंह, नटवर लाल, कारोबारी डॉ. जगदीश गुलाटी, अशोक कुमार, शहर के कई व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top