Madhya Pradesh

आईजी, डीआईजी के साथ एसपी-एएसपी उतरे फील्ड पर, न्यू ईयर पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर  

आईजी,डीआईजी के साथ एसपी-एएसपी उतरे फील्ड पर न्यू ईयर पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर

जबलपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नए साल का स्वागत करने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ आम और खास हर कोई तैयार है। शहर के चुनिंदा होटल-पैलेस आदि में नए साल में विशेष आयोजन के साथ ही विभिन्न पार्टी आदि का आयोजन भी होगा। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा प्रबंध को लेकर प्लानिंग करते हुए आज शाम 7 बजे से नए साल की दरम्यिानी रात 3 बजे तक पुलिस बल को सड़कों पर रहने एवं प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए हैं। न्यू ईयर पर रंग में भंग डालने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस कई स्थानों पर फिक्स प्वाइंट लगाकर चैकिंग अभियान चलाएगी।

पुलिस अफसरों का कहना है कि नए साल के स्वागत के उत्साह में किसी भी तरह की गड़बड़ी या हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शहर के प्रमुख मार्ग एवं चौराहे पर खड़ी पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले या फिर शराब साथ में लेकर जाने वालों पर कार्रवाई करेगी। शहर ग्रामीण के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश एसपी सम्पत उपाध्याय द्वारा दिए गए हैं। सीएसपी, डीएसपी व एसडीओपी अपने-अपने संभाग में सक्रिय रहेंगे। इसी तरह सभी एएसपी अनुभाग के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से लगातार संपर्क कर पल-पल की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि आयोजनकर्ताओं सहित सभी होटल एवं रिसोर्ट संचालकों को पहले ही निर्धारित नियमों का पालन कराने अवगत करा दिया गया है। उत्साह में आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो,इसका ध्यान सभी रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top