Uttar Pradesh

विशेष अभियान चलाकर कसे अपराधियों पर शिकंजा : एसपी अरुण कुमार सिंह

विशेष अभियान चलाकर कसे अपराधियों पर शिकंजा - एसपी अरुण कुमार सिंह

– अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने कसे थानेदारों के पेंच

चित्रकूट,22नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान एसपी ने जिले के सभी थानेदारों को विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

अपराध समीक्षा गोष्ठी में सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्याओं की जानकारी कर एसपी अरुण कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा हे0का0स0पु0 चन्द्रभान को गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी थाना,चौकी/शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी ने कहा कि पुराने लम्बित मुकदमों सहित वर्ष 2024 में पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण करने,वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने,आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, ऑपरेशन कन्विक्शन एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही में प्रगति हेतु एवं कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने, समस्त थाना क्षेत्रों मे आवासित डेरे वाले (घुमंतू लोगो) के सत्यापन हेतु निर्देशित के निर्देश दिए।इसके अलावा भारी संख्या मे लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली , क्षेत्राधिकारी लाइन राजेश द्विवेदी,वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह , प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण व पीआरओ प्रवीण सिंह एवं समस्त थाना,चौकी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top