Uttar Pradesh

उपचुनाव में सपा व इंडी गठबंधन का हाेगा सफाया : ब्रजेश पाठक 

मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम में उप्र के  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम में उप्र के  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम में उप्र के  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम में उप्र के  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

मुरादाबाद, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई है तब-तब गुंडों और माफियाओं को संरक्षण मिला है। वहीं भाजपा सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया और गुंडों व माफियाओं का सफाया किया है। उपचुनाव में कुंदरकी सहित सूबे की सभी नौ सीटों पर भाजपा गठबंधन की भारी बहुमत से जीत होगी और सपा व इंडी गठबंधन का सफाया होगा। यह बातें उप्र सरकार में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

जिले की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर के समर्थन में आयोजित विशाल अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इंडी गठबंधन ने सिर्फ नकारात्मक प्रचार किया था। जिसमें खटाखट व फटाफट बोलकर महिलाओं को गुमराह किया गया, संविधान बदल जाएगा यह कहकर पुरुष मतदाताओं को भ्रमित किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि आप सभी के आषीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश सत्ता संभाली है। केंद्र और उप्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक बिना किसी भेदभाव के पहुंची हैं।

सम्मेलन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला प्रभारी राजेश यादव, रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी , मुरादाबाद नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ती, पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह, कुंदरकी नगर पालिका चेयरमैन जीनत मेंहदी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top