Uttar Pradesh

जातिवादी और परिवारवादी संगठन है सपा और कांग्रेस: भूपेन्द्र चौधरी

जातिवादी और परिवार वादी संगठन है सपा और कांग्रेस: भूपेन्द्र चौधरी

चित्रकूट,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यालय को भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी दलों पर कहा कि चुनावी समय में विपक्ष ने आरक्षण खत्म करने व संविधान बदलने का झूठी अफवाह फैलाया। विपक्षी दल जातिवाद व परिवार वादी संगठन हैं। बीजेपी एक सर्वव्यापी संगठन है, जो समाज के हर वर्ग का ध्यान रखता है।

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के संगठन में दलित व महिलाओं के लिए आरक्षण की उचित व्यवस्था है। दादा से लेकर राहुल गांधी तक कांग्रेस की कमान संभाल चुके हैं, उन्हें आम लोगों की चिंता नहीं है। सपा में अगला उत्तराधिकारी अखिलेश यादव के बाद कौन होगा, ये सभी जानते हैं। बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। ये किसी को नहीं पता, क्योंकि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस योग्य है। हाथरस कांड पर पूंछे सवाल में कहा कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर जिन लोगों की संलिप्तता साबित होगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे ज्यादा कार्यकर्ता वाली पार्टी है आज पूरे देश मे पार्टी को मजबूत संगठन है और पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। इसी सक्रिय संगठन की ताकत से कई प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केंद्र मे मोदी जी के नेतृत्व मे और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में लगातार संगठन की ताकत से लगातार सरकार बन रही है। सदस्यता अभियान पर बोलते हुये प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मे पार्टी द्वारा 11 करोड़ लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का काम किया था और 2024 मे जब पुनः सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई तो सदस्यता अभियान के प्रथम चरण मे ही सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूर्व मे की गई सदस्यता से आगे निकल चुके है और दूसरा चरण 1 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुका है जिस हम सभी लोग कैंप लगाकर सामूहिक सदस्यता अभियान चलाने का काम करेगे।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल,रमेश चंद्र द्विवेदी,भैरों प्रसाद मिश्रा,पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी,वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख अरविन्द मिश्रा,गंगाधर मिश्रा,सुशील द्विवेदी ,चेयरमैन अमित द्विवेदी, द्विवेदी,बलवीर पाल,राजकुमार त्रिपाठी, बाबूलाल पटेल, लवलेश निषाद, पवन बद्री,विनीत पयाशी,शैलू सोनी,सहित सभी मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top