अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
एसपी अमित रंजन ने बुधवार को नगर थाना का निरीक्षण किया।एसपी के साथ एएसपी रामपुकार सिंह भी मौजूद थे।
एसपी ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के साथ थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों से विभिन्न कांडों को लेकर जानकारी लेने के साथ उनकी समीक्षा की।एसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ न्यायालय से जुड़े मामलों को लेकर गंभीर रहने और ससमय निष्पादन का निर्देश दिया।
इसके अलावे एसपी ने रात्रि गश्ती के साथ साथ दीवा गश्ती और बैंक सहित अन्य फाइनेंशियल कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण को लेकर भी नगर थाना के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया।
उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ीकरण और यातायात नियम के पालन को लेकर वाहन जांच अभियान नियमित तौर पर चलाए जाने का निर्देश दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर