Bihar

एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मार्केटिंग यार्ड में घटनास्थल और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अररिया फोटो:एसपी और एसडीपीओ जायजा लेते

अररिया, 02 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड परिसर में शुक्रवार की शाम दो प्रतिष्ठानों में हुए 22 लाख रूपये की डकैती मामले में रविवार को एसपी अंजनी कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।

एसपी ने पीड़ित किराना कारोबारी धनराज बालचंद प्रतिष्ठान के ललित कुमार राठी और मेसर्स गौतम भंडार के गोपाल गुप्ता से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।उन्होंने गौतम भंडार में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और कैमरा के एंगल को लेकर भी बातचीत करते हुए कई सुझाव कारोबारियों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिया।एसपी ने मार्केटिंग यार्ड परिसर में मौजूद अन्य कारोबारियों के साथ भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

मौजूद कारोबारियों ने लाखों करोड़ों के कारोबार के बावजूद पुलिस गश्ती गाड़ी के मार्केटिंग यार्ड परिसर में गश्ती नहीं करने की शिकायत की।साथ ही मार्केटिंग यार्ड परिसर में रोशनी की कमी और असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर भी एसपी से शिकायत की गई।जिस पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर मौजूद कारोबारी मूलचंद गोलछा,जयकुमार अग्रवाल,गोपाल गुप्ता,ललित कुमार राठी, चांद राठी सहित अन्य कारोबारियों ने सुभाष चौक स्थित पूर्व में कार्यरत पुलिस कैंप को फिर से चालू किए जाने की मांग एसपी से की।जिस पर एसपी ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन कारोबारियो को दिया।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मार्केटिंग यार्ड परिसर के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और कारोबारी सहित दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा दुकान के साथ बाहर लगाने सामने वाले खम्भो पर सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल कराने के साथ ही अपने स्तर से समुचित रोशनी का प्रबंध शाम के समय करने की भी हिदायत कारोबारियों को दिया।एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटना को करने के बाद अपराधियों द्वारा श्मशान घाट के नजदीक वाले रास्ते का किए गए इस्तेमाल का भी निरीक्षण किया।

एसपी अंजनी कुमार के साथ फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण,सब इंस्पेक्टर राजनंदिनी सिन्हा, अमरेन्द्र कुमार सिंह,राजा बाबू पासवान सहित बड़ी संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top