WORLD

दक्षिण कोरिया आज अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र से अपना तीसरा सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा

यह तस्वीर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने प्रदान की।  सात अप्रैल को ली गई यह तस्वीर कोरिया के दूसरे जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण से पहले की है। इस उपग्रह को फ्लोरिडा के जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। तस्वीर एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट नजर आ रहा है।

सियोल, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोरिया आज अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र से अपना तीसरा घरेलू सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। दक्षिण कोरिया ने कुछ समय से उत्तर कोरिया पर अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयास तेज किए हैं। इस उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से सुबह 3:34 बजे (स्थानीय समय) लॉन्च किया जाएगा।

द कोरिया टाइम्स की खबर में यह भी साफ किया गया है कि अगर प्रक्षेपण सफल हुआ तो यह उत्तर कोरिया पर बेहतर निगरानी के लिए 2025 तक पांच मध्यम से बड़े आकार के जासूसी उपग्रहों को प्राप्त करने की योजना के तहत कक्षा में दक्षिण कोरिया का तीसरा सैन्य जासूसी उपग्रह होगा।

दक्षिण कोरिया ने अपना पहला जासूसी उपग्रह पिछले साल दिसंबर में कैलिफोर्निया के अंतरिक्ष बेस से लॉन्च किया था। यह पृथ्वी की सतह की विस्तृत तस्वीरें खींचने के लिए इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड सेंसर से लैस है। देश ने अप्रैल में अपना दूसरा जासूसी उपग्रह फ्लोरिडा के मेरिट द्वीप पर जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया था। यह सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) सेंसर से सुसज्जित है। यह किसी भी मौसम में माइक्रोवेव का उपयोग करके डेटा कैप्चर करता है।

दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों को उम्मीद है कि आज होने वाले प्रक्षेपण से उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों के खिलाफ सेना के त्रि-आयामी निगरानी कार्यक्रम को और बढ़ावा मिलेगा। तीसरे प्रक्षेपण की निगरानी रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन मंत्री सेओक जोंग-गन कर रहे हैं। उत्तर कोरिया ने नवंबर 2023 में अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह (मल्लीगयोंग-1) सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top