Sports

दक्षिण अफ़्रीकी खेल मंत्री ने अफगानिस्तान क्रिकेट के बहिष्कार के आह्वान का किया समर्थन 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

नई दिल्ली, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । कई ब्रिटिश राजनेताओं द्वारा इंग्लैंड से अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की अपील के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने भी महिलाओं के अधिकारों पर तालिबान सरकार की कार्रवाई का हवाला देते हुए बहिष्कार का समर्थन किया है।

उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, अन्य देशों के महासंघों और आईसीसी को इस बारे में सावधानी से सोचना होगा कि क्रिकेट खेल दुनिया को क्या संदेश देना चाहता है, और खासकर खेल में महिलाओं को। खेल मंत्री के तौर पर यह अंतिम निर्णय लेना मेरे लिए नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों का सम्मान करना चाहिए या नहीं। अगर यह मेरा फैसला होता, तो निश्चित रूप से मैं खेलने से रोकता।

उन्होंने कहा, मेरे लिए एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, जो ऐसी जाति से आता है, जिसे रंगभेद के दौरान खेल के अवसरों तक समान पहुंच की अनुमति नहीं थी, आज जब दुनिया में कहीं भी महिलाओं के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है, तो इस पर आंखें मूंद लेना पाखंड और अनैतिक होगा।

इससे पहले, 160 से अधिक ब्रिटिश राजनेताओं ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को एक क्रॉस-पार्टी पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें मांग की गई थी कि इंग्लैंड 26 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच का बहिष्कार करे।

इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा कि पाखंड का आरोप लगने के बाद उन्हें हमारे द्वारा अपनाए गए रुख पर बहुत गर्व है।

उन्होंने कहा, हमने एक रुख अपनाया है, और हम गर्व से उस जगह पर खड़े हैं, जहां हमें लगता है कि हमें खड़ा होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top