–बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी को किया प्रोत्साहित
प्रयागराज, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बेसिक स्कूलों की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राथमिक स्तर पर होलागढ़ विकासखंड के मो. वारिश ने जीती। बालिका वर्ग में भी इसी विकासखंड की सगुन मिश्र ने परचम लहराया। उच्च् प्राथमिक स्तर पर सोरांव के उज्ज्वल मिश्र व बहादुरपुर की दिव्यांशी ने चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। ओवरआल चैम्पियन सोरांव विकासखंड रहा।
सोरांव विकासखंड को कुल 384 अंक मिले, जबकि कौड़िहार और कोरांव की टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें क्रमशः 106 व 72 अंक प्राप्त हुए। पीटी में उरुवा प्रथम और सैदाबाद के विद्यार्थी द्वितीय रहे।
दो दिन चले इस आयोजन में लोकनृत्य, लोकगीत, अंत्याक्षरी, राष्ट्रीय एकांकी, पीटी, श्रुत लेख जैसी स्पर्धाएं भी हुईं। लोकनृत्य में सोरांव, धनूपुर व चाका, लोकगीत में उरुवा, कौड़िहार व सोरांव की टीम क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रही। अंत्याक्षरी में प्रतापपुर, सोरांव, कौड़िहार, राष्ट्रीय एकांकी में धनुपुर, कोरांव, प्रतापपुर, श्रुतलेख में आरुष, रोशनी व वर्षा निर्मल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को जिला विकास अधिकारी भोलानाथ ने पुरस्कृत किया। कहा, ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच देते हैं। प्रत्येक विद्यालय में गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे नई प्रतिभाएं मिलेंगी। शुरू से ही छात्र छात्राएं कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। आयोजन में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी व अन्य समन्वयकों ने सहयोग दिया। मंच संचालन बबिता वर्मा व दिलीप मिश्र ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र