HEADLINES

दो दिन पहले डूबे एक नाबालिग लड़के का शव न मिलने के विरोध में प्रदर्शन, सोपोर-सुंबल सड़क को किया अवरुद्ध

बांदीपोरा, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । बांदीपोरा जिले के गुंडजंगीर हाजिन के निवासियों ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन करते हुए सोपोर-सुंबल सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। यह प्रदर्शन दो दिन पहले डूबे एक नाबालिग लड़के का शव न मिलने के विरोध में किया गया।

जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे ने मंगलवार को हरितारा सोपोर के नाला फिरोजपोरा में दो दिन पहले डूबे एक नाबालिग लड़के साहिल रशीद के शव की बरामदगी के संबंध में जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

एक स्थानीय निवासी अब्दुल माजिद ने कहा कि हम बहुत दुखी हैं और निराश भी हैं। माजिद ने कहा कि दो दिन बीत चुके हैं फिर भी बच्चे का शव बरामद करने के लिए कोई गंभीर प्रयास शुरू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम केवल यह मांग करते हैं कि जिला प्रशासन शव का पता लगाने और उसे बरामद करने के लिए एसडीआरएफ टीमों को तैनात करे। उन्होंने कहा कि इस देरी से हमें और अधिक दुःख हो रहा है।

हालांकि यातायात बहाल कर दिया गया है लेकिन प्रदर्शनकारी डूबे हुए बच्चे की तलाश और बचाव अभियान बढ़ाने की अपनी मांग पर कायम हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top