Sports

आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में सोफी एक्लेस्टोन और नैट साइवर-ब्रंट को मिली बढ़त

पंचांग

नई दिल्ली, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाद सोफी एक्लेस्टोन और ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट ने मंगलवार को जारी आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में बढ़त हासिल की है।

हीथर नाइट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने हाल ही में ईस्ट लंदन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच जीता है। उनके कई स्टार खिलाड़ियों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका उन्हें रैकिंग में फायदा मिला है।

इंग्लैंड की स्पिनर एक्लेस्टोन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर एक विकेट लिया। अपने इस प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर उन्होंने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है जबकि उनकी टीम की साथी चार्ली डीन उसी मैच में दो विकेट लेने के बाद चार स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट ने बल्ले से शानदार 59 रन का योगदान दिया और अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इससे 32 वर्षीय खिलाड़ी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी नादिन डी क्लार्क टी20 गेंदबाजों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top