
हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष ने दी जानकारी
हिसार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा पब्लिक हेल्थ
कर्मचारी संघ की हिसार प्रथम शाखा की कार्यकारिणी की बैठक मॉडल टाउन स्थित संगठन कार्यालय
में हुई। शाखा अध्यक्ष उदयभान सिंह ठसका की अध्यक्षता में व सचिव आजाद सिंह सिंह के
संचालन में हुई बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चांदराम चहल विशेष रूप से उपस्थित
रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष चांदराम चहल ने गुरुवार को कहा
कि पदाधिकारियों से संगठन व कर्मचारी हित में काम करने और सदस्यता अभियान चलाने के
निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही एसओपी जारी होने वाली है।
इसके तहत हरियाणा
कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों को मूल ज्वाइनिंग तिथि से लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों को समान वेतनमान 23900 को लेकर वित्त विभाग
में पत्र भेजा हुआ है। जल्द ही वित्त विभाग के आयुक्त के साथ बैठक कर इसको लेकर पत्र
जारी करवाया जाएगा। बैठक में रिसाल सिंह जांगड़ा ने रजिस्ट्रेशन नंबर 681 को छोडक़र
प्रांतीय अध्यक्ष के समक्ष हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में हिसार शाखा अध्यक्ष सुरेश लाम्बा, चेयरमैन रमेश पूनिया, उपाध्यक्ष
अनिल भोजराज, शाखा हिसार प्रथम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सहसचिव रमेश कुमार,
कैशियर प्रेम सिंह, संगठन मंत्री सोनू अठवाल व संदीप श्योराण आदि भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
