Uttar Pradesh

जल्द ही चोरों को पकड़िये कमिश्नर साहब : सपा विधायक

जानकारी साझा करती विधायक नसीम सोलंकी

कानपुर, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई के घर में हुई नब्बे लाख रुपये की चोरी के सिलसिले में सोमवार को विधायक ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा करिए। जिस पर आयुक्त ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी स्थित सीसामऊ विधानसभा सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई के घर में शनिवार को स्कोर्पियो से आये तीन नकाबपोश बदमाशों ने नकदी समेत नब्बे लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ ख़ाली हैं। विधायक खुद पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा समय बीत गया तो शातिर चोर आभूषणों को बेच सकते हैं। हालांकि पुलिस आयुक्त ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए नसीम ने कहा कि अभी मैं कुछ नहीं बता सकती नहीं तो चोर सतर्क हो जाएंगे। हालांकि कमिश्नर साहब ने आश्वाशन दिया है कि घटना का खुलासा कर चोरी गया माल रिकवर कर लेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top