सुलतानपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली के हनीफ नगर में मंगलवार को बेटों ने सम्पत्ति के विवाद में बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि हनीफ नगर निवासी अब्दुल हमीद (70) बिजली विभाग से सेवानिवृत्त थे। उनके पुत्रों ने ही आज उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इस सम्बन्ध में परिजनाें की ओर से जाे तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
प्रथम दृष्टया लाेगाें से यह पता चला है कि अब्दुल हमीद की दो पत्नियाँ थी। दोनों पत्नियों से दो लड़के थे, जिनमें आपस में सम्पत्ति काे लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण पुत्राें ने उनकी हत्या कर दी है।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता