Maharashtra

वडाला में कार से कुचलकर बेटे की मौत, मां अस्पताल में भर्ती

मुंबई, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । वडाला इलाके में बालाराम खेडकर रोड के फुटपाथ पर सो रहे मां-बेटे को शराब के नशे में धुत कारचालक ने बीती रात कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां का इलाज वडाला स्थित अस्पताल में हो रहा है। आरएके किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम ने सोमवार को सुबह कारचालक कमल विजय को गिरफ्तार कर लिया है।

आरएके किदवई मार्ग पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को बालाराम खेडकर मार्ग पर स्थित फुटपाथ पर प्रिया लोंढे नामक महिला अपने 18 महीने के बेटे वद्र्धन लोंढ़े के साथ सो रही थी। देर रात अचानक शराब के नशे में धुत कार चालक ने दोनों को कुचल दिया और फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वद्र्धन को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रिया का इलाज जारी है। किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम ने आज सुबह सीसीटीवी के सहयोग से कार चालक कमल विजय को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top