BUSINESS

केंद्र अगले पांच वर्षों में असम में जलमार्गों के विकास के लिए 4,800 करोड़ रुपये खर्च करेगा: सोनोवाल

‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना सम्मेलन’ को संबोधित करते सर्बानंद सोनोवाल

नई दिल्ली/गुवाहाटी, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार अगले 5 साल में असम में जलमार्ग और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास पर 4,800 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यहां ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ के दूसरे दिन राज्य की सड़क, रेलवे और नदी अवसंरचना पर आयोजित सत्र के दौरान यह ऐलान किया। सोनोवाल ने कहा कि अगले पांच साल में मंत्रालय असम में 4,800 करोड़ रुपये खर्च करेगा। राज्य में समुद्री शिक्षा में उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें पोत परिवहन उद्योग के लिए सालाना 5,000 कुशल युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि यह निवेश राज्य की जटिल और गतिशील जलमार्ग प्रणाली की अपार क्षमता को सक्षम करेगा, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में क्षेत्र के विकास और वृद्धि को गति प्रदान करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक वृद्धि में जलमार्गों के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा नीत सरकार के सत्ता में आने के बाद से इस क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिला है। सोनोवाल ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2030 तक समुद्री क्षेत्र में अग्रणी राष्ट्र और शीर्ष पांच जहाज विनिर्माण देशों में से एक बनना है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top