Maharashtra

पॉलीक्लिनिक-डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी सुविधा और चिकित्सा उपकरणों का शुभारंभ

उद्घाटन के मौके पर संस्था के पदाधिकारी।

मुंबई, 21 मार्च, (Udaipur Kiran) । भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी एसबीआई पेमेंट्स ने स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में शिक्षा सेवा फाउंडेशन के चैरिटेबल हेल्थकेयर सेंटर, हिंदकेयर पॉलीक्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर को एक उन्नत सोनोग्राफी मशीन और आवश्यक चिकित्सा उपकरण प्रदान किए गए हैं। मीरा रोड में इन सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाली जांच और हृदय संबंधी जांच जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। साथ ही वंचित मरीजों के लिए निःशुल्क सेवाएं भी प्रदान की जा सकेंगी। इससे मीरा-भायंदर, वसई-विरार और आसपास के निवासियों को लाभ मिलेगा। उपकरणों के शुभारंभ के मौके पर नवीन कुमार एसबीआई पेमेंट्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी, मित्तल भानुशाली कंपनी के सचिव और नीरजा ए. सहायक प्रबंधक, विपणन एवं संचार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही शिक्षा सेवा फाउंडेशन के सीईओ मणिकांत तिवारी, वर्षा गुडेकर ऑपरेशन हेड और उनकी सीएसआर टीम भी मौजूद रही। इस अवसर पर नवीन कुमार ने कहा की हमें इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है, जो वंचित समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को मजबूत बनाएगी। मणिकांत तिवारी ने कहा कि यह सहयोग हमें स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण अंतर को पाटने और एक स्थायी प्रभाव बनाने में सक्षम बनाएगा। यह साझेदारी एसबीआई पेमेंट्स की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो वंचित समुदायों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत रहेगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top