सोनीपत, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
गन्नौर
के जैन गर्ल्ज काॅलेज की बीए प्रथम वर्ष की पहलवान छात्रा माही ने एमडीयू में हुई कुश्ती
ट्रायल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अब माही नेशनल यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता
में भाग लेगी।
यह प्रतियोगिता
14 जनवरी को भटींडा में होगी। माही ने बताया कि एमडीयू विश्वविद्यालय में हुई इंटर
कालेज कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। काॅलेज प्राचार्य
डा. मनोज कुमार ने बताया कि माही काॅलेज की एक उभरती हुई पहलवान है। भविष्य में वह
अच्छा प्रदर्शन कर अपने परिवार, काॅलेज व क्षेत्र का नाम रोशन जरूर करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना