-गन्नौर प्रजापति धर्मशाला कार्यकारिणी
सर्वसम्मति से गठित
सोनीपत, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर
से विधायक देवेंद्र कादयान ने कहा कि यह समाज की बेहतर व्यवस्था है कि पूरी कार्यकारिणी
सर्वसम्मति से चुनी गई है। उन्होंने गन्नौर
प्रजापति धर्मशाला कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज
ने जो जिम्मेदारी आपको सौंपी है उसको निभाते हुए आप सभी अपना कार्यकाल पूरा करें। सर्वसम्मति
चुनाव होना समाज की बड़ी उपलब्धि है।
गन्नौर
प्रजापति धर्मशाला कार्यकारिणी का रविवार काे गठन किया। इससे पहले 12 जनवरी को सर्व
सम्मति से रणबीर फौजी गांव चिरसमी को प्रधान चुना गया था इसके बाद इनको नई कार्यकारिणी
गठित करने का अधिकारी दिया गया। रविवार को समाज की सहमति से नई कार्यकारिणी गठित की
गई।
इसमें
सुभाष अगवानपुर को उप प्रधान, प्रेमचंद ठेकेदार को महासचिव बिजेंद्र पांची जाटान को
संयुक्त सचिव, बलबीर उर्फ बिल्लू पुरखास को कोषाध्यक्ष, ऑडिटर राम सिंह बेगा, मीडिया
प्रभारी मुनेश गांधी नगर, ओमप्रकाश मोई, उमेश गन्नौर, रामनिवास चिरस्मी,धर्मवीर राक्सेडा, सतनाम सैंया खेड़ा, दलवीर चिरसमी,
अमित गन्नौर, अमित उदेशीपुर, प्रवीण खेड़ी गुज्जर, संदीप छाजपुर, रोहतास शेखपुरा, चतर
सिंह गुमड़, कर्मवीर राजलू गढ़ी, रामभज सरढाना, राजेश अहीर माजरा, प्रदीप गन्नौर, राजेंद्र गांधीनगर, डॉ सुनील अगवानपुर
को सचिव, संरक्षक रामफूल बड़ी को बनाया गया है जबकि लाइब्रेरी इंचार्ज मास्टर राम गोपाल गुमड, मुख्य
सलाहकार मास्टर ओम प्रकाश पुरखास, पूर्व सरपंच सुखबीर गाढी झज्जारा व राममेहर फौजी
बड़ी को सलाहकार बनाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना