Haryana

सोनीपत:विधायक ने राई में येस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया

17 Snp-2  सोनीपत: राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने सोमवार को राई में येस बैंक की नई शाखा उद्घाटन अवसर पर,

-बीडीपीओ कार्यालय में राई खंड

के सरपंचों ने किया विधायक कृष्णा गहलावत का अभिनंदन

सोनीपत, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राई

से विधायक कृष्णा गहलावत ने सोमवार को राई में येस बैंक की नई शाखा का लोकार्पण किया

और ग्रामीणों को इस सुविधा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने ही क्षेत्र में बैंक

की सुविधा मिलना बड़ी बात है, जिससे ग्रामीणों को बैंकिंग कार्य घर के पास ही उपलब्ध

होंगे। इससे लोन जैसी आवश्यकताओं के लिए दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैंकिंग

सेवाओं की उपलब्धता से समय और संसाधनों की बचत होगी। विधायक ने इस पहल के लिए बैंक

प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

राई

खंड के सरपंचों ने विधायक बनने की खुशी में बीडीपीओ कार्यालय राई में कृष्णा गहलावत

का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर सरपंचों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया

और कहा कि अब वे अपने हलके और गांवों के विकास को लेकर निश्चिंत हो गए हैं। उन्होंने

विधायक को एक सच्ची जनसेवक बताते हुए उनके नेतृत्व में विकास कार्यों को गति मिलने

की उम्मीद जताई।

इसके

अलावा, विधायक कृष्णा गहलावत ने भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी राजीव जैन के चुनावी

कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने राजीव जैन को हर संभव सहयोग

देने और उनके लिए नियमित प्रचार करने का आश्वासन दिया। गहलावत ने मतदाताओं से अपील

की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करें और राजीव जैन को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व

में देश और प्रदेश में विकास को नए आयाम मिले हैं, और अब शहरी सरकार से भी लोगों को

यही उम्मीदें हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top