Haryana

सोनीपत:दिव्यांग हमारे समाज का एक अहम हिस्साःदेवेंद्र कादियान

21 Snp-6  सोनीपत: गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान         दिववांगो को सहायक उपकरण वितरित करते हुए।

सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि दिव्यांगों को सामान्य व्यक्ति से अलग न समझा जाए। वह भी हमारे समाज का एक अहम हिस्सा हैं, उन्हें सम्मान दिया जाए। विधायक

देवेंद्र कादियान पैतृक गांव बजाना में अपने आवास पर सहायक उपकरण शिविर कार्यक्रम में

बोल रहे थे। विधायक ने एलिम्को आसरा की इस पहल की भी सराहना की, जिससे क्षेत्र के दिव्यांग

व बुजुर्गों को उनके घर के पास उपकरण मिल जाते हैं। दिव्यांग उपकरण का सही ढंग से उपयोग

करें।

कादियान ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है। जल्द

ही उनकी तरफ से जनहित में हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। जिन पर कॉल कर शहरवासी बिजली,

पानी, गंदगी इत्यादि से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवा सकेंगे। इसके बाद उनकी टीम के सदस्य

संबंधित अधिकारियों से तालमेल बनाकर उन समस्याओं का समाधान कराने का काम करेंगे। इससे

आमजन को सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर नहीं काटने होंगे।

बजाना

कलां के अलावा गांव बेगा में भी शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलिम्को आसरा

संचालक प्रवीन लांबा ने की। आरयूवाई के तहत 141 बुजुर्गों को 40 व्हीलचेयर, 80 कान

की मशीन व अन्य सामान एलिम्को आसरा सोनीपत की तरफ से विधायक के हाथों लाभार्थियों में

वितरित किया गया। इस मौके पर डा. विक्रम, डा. यशवीर, करण, मनीषा सैनी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top