Haryana

सोनीपत:देवेंद्र कुच्छल बने श्री चंडी मां महाकाली मंदिर समिति प्रधान

सोनीपत:  श्री चंडीमां महाकाली मंदिर सिद्धपीठ समिति के प्रधन चुने गए देवेंद्र  कुच्छल

सोनीपत, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कामी रोड स्थित प्राचीन पांडवकालीन

श्री चंडीमां महाकाली मंदिर सिद्धपीठ समिति की प्रधान पद के चुनाव हेतु रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाराजा

अग्रसेन समाज कल्याण समिति के प्रधान टीकाराम मित्तल ने की। इस अवसर पर समिति के

120 आजीवन सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बैठक में सबसे पहले समिति के वर्तमान

प्रधान प्रमोद गुप्ता ने पिछले कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और तत्पश्चात अपने

पद से इस्तीफा दे दिया। प्रमोद गुप्ता ने नए प्रधान पद के लिए देवेंद्र कुच्छल के नाम

का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी आजीवन सदस्यों ने करतल ध्वनि से सर्वसम्मति से स्वीकार कर

लिया।

इसके साथ ही नव निर्वाचित प्रधान देवेंद्र कुच्छल को अपनी नई कार्यकारिणी गठित

करने का अधिकार भी प्रदान किया गया। देवेंद्र कुच्छल ने सभी सदस्यों

का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे तन, मन और धन से मंदिर एवं समिति की सेवा में समर्पित

रहेंगे और जरूरतमंदों की सहायता करना उनकी प्राथमिकता होगी।

बैठक में मेयर राजीव जैन,

जिल व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, एडवोकेट अरविंद मित्तल, अशोक गर्ग, अशोक खत्री,

मेहताब खत्री, रामकुमार बल्लू, चरण सिंह चौहान, प्रवीण कुच्छल बाबा धाम, सुभाष बंसल,

अमित कुच्छल, विनोद कुच्छल, राजेन्द्र टानू, नरेश शर्मा, राजेंद्र खेड़ी गैस, राज चराया,

आई डी मुंजाल, अजय तुषीर,अजय गर्ग बबलू, मोनू विधान,पवन जिंदल, रघु व्यास, राजेश गुप्ता,

सुनील गुप्ता, अरुण जैन , महेंद्र गुप्ता आदि समेत आजीवन

सदस्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top