Haryana

सोनीपत:पुस्तकें हमारी सच्ची साथी और मार्गदर्शक:महिपाल ढांडा

12 Snp-3  सोनीपत हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल         सिंह ढांडा ने जिला सोनीपत के बरोदा विधान सभा क्षेत्र के गांव कथुरा में भवन एवं लाइब्रेरी         का उद्घाटन अवसर पर

-सरकार शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी

और रोजगारपरक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है

-मैकाले शिक्षा पद्धति से युवाओं

की सोच कमजोर हुई इसे बदलना आवश्यक

-भाजपा निकाय चुनाव में पूरी तैयारी

के साथ उतरेगी

सोनीपत, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा

के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने बुधवार को जिला सोनीपत के बरोदा विधान सभा क्षेत्र के

गांव कथूरा में विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और नरवाल खाप द्वारा बनाए गए भव्य

भवन एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। शिक्षा

मंत्री ने नरवाल खाप की इस पहल की सराहना की और लाइब्रेरी की सुविधाओं को और बेहतर

बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी

में मौजूद कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने गांव के स्कूल

की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध

कराई जाएंगी। उन्होंने स्कूल के पुनर्निर्माण और सुधार कार्यों के लिए एस्टीमेट भिजवाने

की बात कही ताकि विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जा सकें।

महिपाल

सिंह ढांडा ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तेजी से लागू किया

जा रहा है और 2025 तक यह पूरी तरह प्रभावी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली

को रोजगारपरक बनाया जाना चाहिए ताकि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिल सके और वे पढ़ाई

के दौरान ही आत्मनिर्भर बन सकें। शिक्षा में केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं

है, बल्कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य को योग्य बनाना होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा

कि गलत लिटरेचर और तथ्य हटाना जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चों की सोच और मानसिकता प्रभावित

होती है। मैकाले शिक्षा पद्धति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इससे युवाओं की सोच

कमजोर हुई है, और इसे बदलना आवश्यक है।

निकाय

चुनावों को लेकर मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनावी

मैदान में उतर रही है और पार्टी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी

चुनावों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

छुट्टी

के दिन स्कूल खोलने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि

इस मामले की जांच कराई जाएगी और यदि कोई नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ

उचित कार्रवाई की जाएगी। महिपाल सिंह ढांडा ने शिक्षा के महत्व पर कहा कि सरकार शिक्षा

प्रणाली को अधिक प्रभावी और रोजगारपरक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने हरियाणा

में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा

की मजबूती को लेकर अपनी रणनीति साझा की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top