
सोनीपत, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजकीय
तकनीकी संस्थान के वार्षिक समारोह में मेयर राजीव जैन ने युवाओं को स्वावलंबी बनने
का संदेश दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपील
की। बुधवार
को राजकीय तकनीकी संस्थान के वार्षिक समारोह में मेयर राजीव जैन ने कहा कि आज का युवा
तकनीकी रूप से दक्ष है और उसे नौकरी की तलाश में भटकने की बजाय खुद का व्यवसाय शुरू
कर दूसरों को रोजगार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, स्टार्टअप
इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी योजनाएं युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं, जिनसे जुड़कर
वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
मेयर
ने कहा कि सरकार सीखते हुए कमाएं योजना शुरू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं
में शुरू से ही उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही, सरकार उद्योग अकादमिक
भागीदारी के तहत प्रशिक्षण देने और विश्व कौशल ओलम्पिक योजना लागू करने की तैयारी में
है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विश्व कौशल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले प्रतिभागियों
को 10 लाख रुपये का इनाम और व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
मुद्रा योजना की सफलता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में
33 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिए गए हैं, जिनमें 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं रही हैं।
संस्थान
के प्राचार्य प्रवेश सांगवान ने बताया कि छात्र न केवल देश बल्कि विदेशों में भी कार्यरत
हैं और उनके समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
भी हुईं और कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
